सीतामढ़ी.
राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी द्वारा निकाला गया सदस्यता रथ शनिवार को सीतामढ़ी पहुंचा. उन्होंने मां जानकी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने रीगा, बथनाहा, बेलसंड, परिहार, रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी, सुरसंड व बाजपट्टी विधानसभा में नुक्कड़ सभा कर सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र सहनी ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार जन विरोधी सरकार है. जनता कि समस्या से इस सरकार को कोई मतलब नहीं हैं. सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है. बिहार के जनता के हित में कोई भी फैसला नहीं लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री व उसके समर्थक पार्टी को विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार की जनता उखार फेंकगी. कहा कि, राजपा बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अगर सरकार बनती है तो पूरे बिहार में चौमूखी विकास होगा. घूसखोरी पर लगाम लगाना मेरा पहला उद्देश्य हैं. प्रशांत किशोर बीजेपी की दूसरी टीम है, जो बिहार की भोली भाली जनता को भटकाने की कोशिश कर रही है. जिलाध्यक्ष बृजमोहन यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी कि सरकार बनती है तो समाजसेवी उपेंद्र सहनी को मुख्यमंत्री एवं विभिन्न वर्गों से चार उपमुख्यमंत्री (मोहम्मद निजामुद्दीन शाह, लालू प्रसाद यादव, ममता कुमारी सिंह, जय मंगल राम) को बनाया जाएगा. ताकि बिहार का विकास तेज़ गति से हो सके. मौके पर इंद्रदेव सहनी, मनोज सहनी ,सिकंदर चौधरी निषाद , संतोष मालाकार, सोनू कुमार सिंह ,दिनेश राय , पिंकू पासवान,मोतीलाल शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, श्रवण पासवान एवं रोहित तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है