शिवहर: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व शिवहर की राजनीति पूरी तरह से करवट ले ली है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुनाथ झा के पौत्र एवं पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के बड़े पुत्र राकेश झा ने भाजपा छोड़ कर राजद की सदस्यता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा ग्रहण किया गया है. वहीं राकेश झा के छोटे भाई नवनीत कुमार झा पहले से ही राजद का झंडा लेकर शिवहर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं. वहीं राजद की सदस्यता ग्रहण के दौरान राकेश झा ने कहा कि उनका पारिवारिक पार्टी राजद है, जो उनके पूज्य दादाजी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुनाथ झा पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी की मजबूती को लेकर जीवन भर साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है