सीतामढ़ी. रविवार को नगर स्थित एक होटल के सभागार में धर्माचार्यों की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता सहियारा मठ के श्री महंत राम नरेंद्र दास जी महाराज ने की. बैठक में करीब 500 से अधिक मठ-मंदिरों में राम महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग वहीं, हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान आराधना, अष्टयाम, नवाह, शोभा-यात्रा, झांकी आदि कार्यक्रम को व्यापक रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मठ-मंदिरों एवं साधु-संतों की सुरक्षा के लिए गठित हिंदू चेतना आंदोलन समिति को विस्तारित करते हुए कई अहम निर्णय लिये गये. आंदोलन समिति ने भुतही थाना कांड संख्या-112/25 के मुख्य अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. निर्दोष साध्वी मैना दास पर से झूठा मुकदमा वापस लेने व श्रवण आखाड़ा स्थित मूर्ति को खंडित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. बैठक में संत भूषण दास, ईश्वर नारायण दास, विष्णु दास, स्वमी चंचल दास, साध्वी मैना दास, सुरेंद्र राय, रामनाथ प्रसाद व सोनू समेत अन्य कई धर्माचार्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है