परिहार. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत उत्तरी पंचायत में शुक्रवार को टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रामनैका की टीम 65 रन से विजय रही. वहीं उप विजेता एकडंडी की टीम रही. रामनैका टीम के एक मात्र खिलाड़ी गजाले का बैटिंग व बौलिंग में दबदबा कायम रहा और निर्धारित 12 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य एकडंडी टीम को दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकडंडी की टीम में मात्र एक बल्लेबाज शनाउल्लाह का बल्ला चला और पुरी टीम आउट हो गई. इस प्रकार रामनैका की टीम ने 65 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया. मुख्य अतिथि के रूप में सोनबरसा प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह वर्तमान जिला पार्षद संजय कुमार ने विजेता टीम को एक कप व निर्धारित राशि पांच हजार देकर सम्मानित किया. वही उप विजेता टीम को अतिथि परिहार के जिला पार्षद मो आलमगीर ने एक कप व निर्धारित 2600 रुपया दिया गया. दोनों अतिथियों का युवा नेता मुन्ने सिद्दीकी व मो हुसैनी के हाथों चादर देकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट में उद्घोषक की भूमिका कौसर रब्बानी ने निभाया. मौके पर अब्दुल माजिद, कदीम आलम, जुनैद व राजा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है