24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपित युवक पुलिस के हवाले

पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर परिजन जगे और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बेला (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर परिजन जगे और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़िता के घर के बाहर से आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गोनाही गांव निवासी गोविंद महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना बीते 13 मई की देर रात 1:00 बजे की बतायी गयी है. पुलिस ने पीड़िता को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 183 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एवं उसके घर के लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. देर रात पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जगे. परिजन जब पीड़िता के कमरे में पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गए. आरोपी पीड़िता के साथ साथ दुष्कर्म कर रहा था. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मिलकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. इसी बीच वहां डायल 112 नंबर की पुलिस की गाड़ी पहुंची. इसके बाद परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों ने आरोपी की बाइक भी पुलिस के हवाले कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel