सीतामढ़ी. जिले के मजदूरों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए आपूर्ति विभाग के स्तर से पहल तेज कर दी गई है. हालांकि राशन कार्ड से वह मजदूर लाभान्वित होंगे, जो ई-श्रम पोर्टल पर निबंधित होंगे. आपूर्ति विभाग ने जिला प्रशासन के साथ ही सभी एसडीओ को भेजे पत्र में यह स्पष्ट उल्लेख किया है कि उक्त पोर्टल पर निबंधित मजदूरों तमाम मजदूरों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.
— सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहल
बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं होने के चलते आपूर्ति की व्यवस्था के लाभ से वंचित रहने के मामले को स्वत: संज्ञान लिया गया था. साथ ही वाद संख्या- 06/2020 से संबंधित आवेदन संख्या – 94/2022 की सुनवाई कर आदेश पारित किया गया था. आदेश चार अक्तूबर 24 को ही पारित हुआ था, जिसके आलोक में अब विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है.
— क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है