23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : कमरौली पैक्स अध्यक्ष चुने गये रवि कुमार वर्मा

जिले की कमरौली पंचायत में हुए पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में रवि कुमार वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की है.

शिवहर: जिले की कमरौली पंचायत में हुए पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव में रवि कुमार वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 541 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश प्रसाद को मात्र 109 वोट मिले. वहीं रविंद्र महतो को 65, और इंदल दास को 57 वोटों से संतोष करना पड़ा. रवि कुमार वर्मा की इस प्रभावशाली जीत ने न सिर्फ उनके नेतृत्व क्षमता को साबित किया है. बल्कि पंचायत में उनकी गहरी पकड़ और जनसमर्थन को भी दर्शाया है.जिसको लेकर कमरौली गांव में जश्न का माहौल चुनाव परिणाम घोषित होते ही ग्रामीणों ने ढोल- नगाड़ों, गुलाल और मिठाइयों के साथ जीत का जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने विजय रैली निकालते हुए रवि कुमार वर्मा को फूल-मालाओं से लाद दिया तथा विकास के लिए प्रतिबद्धता जीत के बाद रवि कुमार वर्मा ने सभी मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यह जीत पंचायत की जनता की है.मैं सबके सहयोग से पंचायत के समग्र विकास के लिए कार्य करूंगा. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, दिग्विजय सिंह सहित कई समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel