23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होल्डिंग टैक्स : शुरुआती पौने दो महीने में रिकॉर्ड एक करोड़ का कलेक्शन

नगर निगम के अस्तित्व में आने से पूर्व के वर्षों में नगर परिषद, सीतामढ़ी व नगर पंचायत, डुमरा, दोनों को मिलाकर पूरे साल में भी होल्डिंग टैक्स का इतना कलेक्शन नहीं हो पाता था

सीतामढ़ी. पिछले करीब दो साल से होल्डिंग टैक्स में लगातार अच्छी-खासी वृद्धि हो रही है. नगर निगम के अस्तित्व में आने से पूर्व के वर्षों में नगर परिषद, सीतामढ़ी व नगर पंचायत, डुमरा, दोनों को मिलाकर पूरे साल में भी होल्डिंग टैक्स का इतना कलेक्शन नहीं हो पाता था, लेकिन अब नगर निगम टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले वर्ष यानी सत्र-2024-25 में जहां करीब 14400 हाउस से करीब पांच करोड़ 37 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ था. जबकि, नगर टैक्स कलेक्शन करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी स्पारो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार, नये सत्र 2025-26 में एक अप्रैल से 29 मई तक शुरुआती दो महीने में करीब एक करोड़ 11 लाख रुपये का कलेकशन हुआ है. इसमें दो सरकारी भवनों क्रमश: सदर अस्पताल से करीब 1.20 लाख रुपये व पुलिस लाइन से करीब तीन लाख रुपये का कलेक्शन शामिल है. इस काम में स्पारो के करीब 28 कर्मी अलग-अलग टीम बनाकर लगे हुए हैं.

— 30 जून तक पांच प्रतिशत की छूट

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अप्रैल से जून तक करंट इयर में पांच प्रतिशत की छूट दी गयी है, इसलिये जो भी होल्डिंगधारी 30 जून तक चालू वर्ष का टैक्स अदा करेंगे, उन्हें पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी. जुलाई से सितंबर तक नो डिस्काउंट व नो पैलाल्टी रहता है. जबकि, अक्टूबर से डेढ़ परसेंट चक्रवृद्धि ब्याज की दर से टैक्स अदा करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel