सीतामढ़ी. सार्वजनिक उच्च विद्यालय, सुप्पी में सीतामढ़ी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित विभा प्रसाद मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट 2025 का निबंधन कार्यशाला का उद्घाटन 12 जुलाई को कला संस्कृति एवं युवा विभाग मोतीलाल प्रसाद करेंगे. मुख्य अतिथि एमएलसी सह विद्यालय प्रबंधन समिति रेखा कुमारी एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय प्रसाद होंगे. कार्यशाला में रीगा, बैरगनीया एवं सुप्पी प्रखंड के मध्य / माध्यमिक /उच्च माध्यमिक / उत्क्रमित माध्यमिक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक या नामित शिक्षक भाग लेंगे. सचितव संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में इस वर्ष आयोजित होने वाली जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ी छात्र /छात्राओं का ऑनलाइन /ऑफलाइन निबंध को लेकर जानकारी दी जाएगी. ताकि सुदूर क्षेत्र की छात्र /छात्राएं भी सहज तरीके से निबंध करा सके. इसको लेकर मंत्री श्री प्रसाद ने डीईओ को पत्र प्रेषित कर रीगा, बैरगनिया एवं सुप्पी प्रखंड के बीईओ निर्देशित करवाया है कि वे अपने स्तर से पत्र निर्गत कर अपने प्रखंड अंतर्गत सभी प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक अथवा नामित शिक्षक को इस कार्यशाला में भाग लेकर निबंध की प्रक्रिया को समझते हुए अधिक से अधिक बच्चों का निबंध करने में सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है