27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण की मिली जवाबदेही

एसपी अमित रंजन ने जिला अवधि पूर्ण होने व कई थानाध्यक्षों की कुर्सी लंबे समय से खाली रहने के मद्देनज़र 12 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें थानाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी है.

सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन ने जिला अवधि पूर्ण होने व कई थानाध्यक्षों की कुर्सी लंबे समय से खाली रहने के मद्देनज़र 12 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें थानाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी है. खास बात यह है कि 2018 व 2019 बैच के सब इंस्पेक्टरों पर भरोसा जताते हुए एसपी ने उन्हें थानों की कमान सौंपी है. चर्चा और माना जा रहा है कि जिले के विभिन्न हिस्सों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल हो रहे थानाध्यक्ष पर एसपी अमित रंजन ने सीधी कार्रवाई की है. एसपी के स्पष्ट रूख को यह कहना गलत नहीं होगा कि नव पदस्थापित थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण में अपनी योग्यता साबित करनी होगी, नहीं तो उनकी कुर्सी जाने में समय नहीं लगेगा. –इन्हें मिली जवाबदेही एसपी ने पुलिस केंद्र में पदस्थापना का इंतजार कर रहे पुअनि रुपेश कुमार को नानपुर थाना की कमान सौंपी है. इसी प्रकार पुलिस केंद्र से पुअनि अभिषेक त्रिपाठी को रीगा थानाध्यक्ष, सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को आरक्षी केंद्र करते हुए सीतामढ़ी थाना में पदस्थापित जितेंद्र कुमार को सहियारा थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र से चंद्रगुप्त कुमार को भुतही थानाध्यक्ष, सुप्पी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार को आरक्षी केंद्र बुलाते हुए परसौनी थानाध्यक्ष पुअनि ओम प्रकाश प्रिय को सुप्पी थानाध्यक्ष, गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार को पुलिस केंद्र बुलाते हुए बथनाहा थाना में पदस्थापित आत्मानंद को थानाध्यक्ष, सोनबरसा थाना में पदस्थापित पुअनि मुकेश कुमार को परसौनी थानाध्यक्ष व बथनाहा थाना की अपर थानाध्यक्ष पुअनि संध्या रानी को अनुसूचित जनजाति थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी कार्यालय से निर्देश जारी किया गया है कि सभी स्थानांतरित पदाधिकारी तत्काल अपने-अपने नव पदस्थापित थानों में योगदान करें और अनुपालन प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel