डुमरा. समाहरणालय में सोमवार को डीएम रिची पांडेय राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा किया. इस दौरान अंचल कार्यालयों में दाखिल-ख़ारिज व परिमार्जन समेत अन्य राजस्व संबंधित कार्यों के निष्पादन की स्थिति का समीक्षा करते हुए डीएम ने पाया कि दाखिल खारिज व परिमार्जन से संबंधित लंबित मामलों की अधिक संख्या रुन्नीसैदपुर अंचल में लंबित है. डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रुन्नीसैदपुर के सीओ व राजस्व अधिकारी का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन पूरी पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें. राजस्व से संबंधित मामले सीधे आम जनता से जुड़े होते हैं. इसके लिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही, कोताही या लचर प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध सख्ती बरती जाएगी.
एक सप्ताह में करें लंबित मामलों का निष्पादन
बैठक में ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-टू, भू-समाधान, कोर्ट केस व एलपीसी, ई-मापी के निष्पादन के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि की आवश्यकता, पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता एवं सीमांकन की समीक्षा किया गया. इन सभी बिंदुओं पर विभिन्न अंचलों द्वारा निष्पादित कार्यों की समीक्षा की गई. निर्देश दिया गया कि उपरोक्त सभी बिंदुओं में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए. डीएम ने स्पष्ट कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में सभी लंबित मामलों का निष्पादन तीव्र गति से नियमानुसार करना सुनिश्चित किया जाए. इस मौके पर अपर समाहर्ता संदीप कुमार व राजस्व प्रभारी अधिकारी अमित कुमार समेत सभी सीओ शामिल थे.स्पीडी ट्रायल से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन यथा शीघ्र करें : डीएम
डुमरा. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय में जिला अभियोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एसपी अमित रंजन समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अभियोजन अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करें. बैठक में स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामले एवं सामान्य वाद मामले की समीक्षा की गई. लंबित वादों के निष्पादन की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विधि पदाधिकारी स्पीडी ट्रायल से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन यथा शीघ्र करना सुनिश्चित करें. साथ ही समान्य मामलों के निष्पादन में भी प्रगति लाएं. साथ ही प्रत्येक वाद में राज्य का पक्ष दृढ़तापूर्वक रखा जाये, जिससे कि विभिन्न वादों में अधिकाधिक दोष सिद्धि कराया जा सके. उन्होंने सभी अभियोजन पदाधिकारियों को अपने कार्यों में पर्याप्त सुधार लाने के निर्देश दिए गए. अगले माह में प्रत्येक न्यायालय में दोष सिद्धि सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि निष्पादन के अंतिम स्थिति वाले केसों में गवाहों की गवाही ससमय पूर्ण कराकर विचारण प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को जल्द सजा दिलाया जाए. इस दौरान जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी व अपर लोक अभियोजकों को निर्देशित किया गया कि सभी थानेदारों के साथ अभियोजन की मासिक बैठक कर समीक्षा करें, ताकि उनके द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत केस डायरी एवं चार्ज शीट की गुणवत्ता में सुधार हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है