डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय में जिले में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सभी ईआरओ से विधानसभावार कार्य योजना व अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई. सभी ईआरओ ने क्रमवार रूप से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटर की संख्या, बूथ की संख्या, बीएलओ की संख्या सहित प्रपत्र के डिस्ट्रीब्यूशन, कलेक्शन व अपलोडिंग के साथ-साथ प्रतिदिन की प्लानिंग की जानकारी दी. ईआरओ ने बुथवार अतिरिक्त कर्मियों के रूप में वोलंटियर्स की तैनाती व स्वयं एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग प्रणाली से भी अवगत कराया. साथ ही प्रखंड में अपलोडिंग कार्य में गति लाने हेतु वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रखने, अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करने व कार्य आवंटित कर अपलोडिंग एवं फार्म संग्रहण के कार्य में लगातार हो रही प्रगति से अवगत कराया. उप निर्वाचन आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी ईआरओ पूरी प्रतिबद्धता के साथ उक्त कार्य को करना सुनिश्चित करें. उप निर्वाचन आयुक्त ने प्रपत्र के कलेक्शन पर फोकस करने व टेक्निकल टीम गठित कर सहायता लेने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रणाली का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा. इस मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, एसडीओ सदर आनंद कुमार, एसडीओ पुपरी, डीसीएलआर सदर अमित राज, एसडीओ बेलसंड, डीआरडीए निदेशक राजेश भूषण, उप निर्वाचन अधिकारी डॉ बिपिन कुमार व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी