Sitamarhi : पुपरी. परशुराम विचार मंच के तत्वावधान में मंगलवार को नगर स्थित बड़ी ठाकुरवाड़ी के समीप स्थित समाजसेवी ब्रज मोहन चौधरी उर्फ भूषण के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में तैयारी समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव तैयारी की समीक्षा की गई. तैयारी समिति के सदस्यों ने बताया कि समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया गया कि शाम चार बजे से इसी स्थान पर समारोह का आयोजन होगा. मौके पर हृषिकेश कुमार चौधरी, मदन मिश्र, प्रमोद शर्मा, जयशंकर झा उर्फ कारी बाबा, डॉ अजय कुमार मिश्र व आशीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है