सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के नरहा पंचायत में हो रहे सोमवार को सदर एसडीाओ आनंद कुमार ने पैक्स चुनाव का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अख्ता और जमला बागमती घाट पर बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि जानकारी मिली है कि बाढ़ के मौसम में जमला गांव में कटाव का खतरा उत्पन्न हो जाता है, जिसके चलते कई परिवार अब तक विस्थापित हो चुके हैं. तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि किसी परिवार को फिर से विस्थापित होने का नौबत न आए. मौके पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता आदित्य आनंद, मुख्तार अंसारी, बीडीओ मनीष आनंद व सीओ कृष्ण प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है