27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में हुई कर्मी व पदाधिकारियों के कार्य की समीक्षा

अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में हुई

पुपरी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. बताया गया कि जमीन सर्वे को लेकर 31 मार्च तक अंतिम तिथि है. इसको लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया कि सर्वे को लेकर प्रचार- प्रसार कर जमीन संबंधित कागजात जमा करा लें. वहीं राजस्व कर्मचारी व अमीन को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जो जमीन के अभाव में लंबित है, उसे जमीन की खोज कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराए. बैठक में सभी राजस्व कर्मचारी व अमीन को निर्देश दिया गया कि आम जनता के कार्य में शिथिलता नहीं बरतें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. वही बिचौलियों के माध्यम से कार्य करने की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही गई. बैठक में पंचायत के सभी सचिवों से कार्य प्रगति की समीक्षा कर कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया गया. कहा कि सभी पंचायत सचिव अपने पंचायत कार्यालय में रहकर लोगों की समस्या का समाधान करें. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को चमकी बुखार को देखते हुए पीएचसी, अतिरिक्त पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र में विशेष व्यवस्था कर इलाज को समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुपस्थित संबंधित पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई. मौके पर बीडीओ सुगंध सौरभ, एमओ हेमवती, बीइओ अवधेश कुमार चौधरी, पीओ राजीव रंजन, सांख्यिकी पदाधिकारी वाई विजेंद्र, मनरेगा कनीय अभियंता अमित कुमार, स्वास्थ्य मैनेजर समीर कुमार भारती, रोजगार सेवक रवि कुमार, राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार, एमडीएम प्रभारी संतोष बैठा समेत सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel