27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदमाशों की गोली से घायल चावल व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत

बदमाशों की गोली से घायल चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की पटना में इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई. खबर मिलते ही चिलरा गांव में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व शोक का माहौल बन गया.

सोनबरसा. बदमाशों की गोली से घायल चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की पटना में इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई. खबर मिलते ही चिलरा गांव में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व शोक का माहौल बन गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-22 स्थित चिलरा मोड़ पर टायर जलाकर घंटों सड़क जाम किया. इस दौरान बांस-बल्ला लगाकर ग्रामीणों ने दोपहिया व चारपहिया समेत भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी. गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

–गिरफ्तारी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन

सूचना मिलते ही सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व कन्हौली थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया. लगभग दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका. ज्ञात हो कि 19 जुलाई की रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो के सीने में गोली मारकर घायल कर दिया था. वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाकर उन्हें गोली मारी गई थी. गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel