— थाना क्षेत्र के चिलरी गांव की घटना — जख्मी सोनेलाल महतो के सीने में लगी है गोली, निजी अस्पताल में भर्ती — मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम सीतामढ़ी/सोनबरसा. बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की रात जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलरी गांव स्थित पैनी टोला के पास चावल व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान चिलरी गांव निवासी स्व राम विलास महतो के पुत्र सोनेलाल महतो (56 वर्ष) को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीने में गोली मारी है. इस घटना की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. मिली जानकारी के अनुसार सोनेलाल महतो की सोनबरसा हनुमान चौक (भारत-नेपाल सीमा) पर चावल की दुकान है. प्रतिदिन की भांति रात्रि करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. बाइक दूसरा व्यक्ति चला रहा था. पैनी टोला पहुंचने पर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने घेर लिया. भागने के दौरान अपराधियों में एक ने सीने में गोली मार दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो अपराधियों द्वारा गोली मारने की बात सामने आ रही है. अपराधियों को चिन्हित करने को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है