27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोली से जख्मी चावल व्यवसायी की हालत नाजुक, पटना रेफर

थाना क्षेत्र के चिलरी गांव स्थित पइन टोला के पास शनिवार की रात अपराधियों की गोली से बुरी तरह जख्मी चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो(56 वर्ष) की हालत नाजुक बनी हुई है.

सोनबरसा. थाना क्षेत्र के चिलरी गांव स्थित पइन टोला के पास शनिवार की रात अपराधियों की गोली से बुरी तरह जख्मी चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो(56 वर्ष) की हालत नाजुक बनी हुई है. सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि व्यवसायी के सीने में गोली फंसी है. उधर, घटना के विरोध में रविवार को स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा. हमले के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं, इंडो-नेपाल बॉर्डर के हनुमान चौक के पास ग्रामीण सड़क पर उतरकर टायर जलाकर रोड जाम किया. इस दौरान मलंगवा रोड में आवागमन ठप रहा. आक्रोशित व्यवसायी घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी तथा व्यवसायियों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे्. सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार दल बल के साथ पहुंंचकर आक्रोशित लोगों को शांत किया. एएसपी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दूसरी तरफ बॉर्डर क्षेत्र में हुई घटना को लेकर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के अधिकारी व जवान गश्त तेज कर दिया है. मालूम हो कि शनिवार की रात्रि करीब 8.30 बजे चावल व्यवसायी चिलरी निवासी सोनेलाल महतो हनुमान चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel