बथनाहा. सदर एसडीओ के निर्देश पर स्थानीय सीओ अमरदीप कुमार व सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस जवानों के साथ मिलकर जेसीबी के माध्यम से वर्षों पूर्व से बंद पड़ी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो गया है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के सहियारा पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित साहू टोला के कुछ लोगों द्वारा सरकारी सोलिंग सड़क में लगे इंट को उखाड़ कर जलावन घर बनाकर ग्रामीण सड़कों को बंद कर दिया गया था. इससे दो वर्ष पूर्व से स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. कठिनाई को देखते हुए करीब एक वर्ष पूर्व ग्रामीण रामकृत महतो द्वारा एक हस्ताक्षरित आवेदन सीओ को देकर इना साह, रमाशंकर साह, चंद्रदेव राय व रामसेवक राय समेत आधा दर्जन लोगों द्वारा अतिक्रमित सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है