बोखड़ा. प्रचंड गर्मी व बारिश के अभाव में प्रखंड के बनौल, उखड़ा, बोखड़ा समेत अन्य सभी पंचायतों के विभिन्न वार्डों में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण काफी संख्या में चापाकल सूख चुका है. कई वार्डों में नलजल बंद है तो कई वार्डों में नलजल से आधा अधूरा ही पानी का सप्लाई हो रहा है. जिन वार्डों में पूरी तरह से चापाकल सूख चुका है व नलजल भी बंद है, वहां के लोगों में पानी के लिए हाहाकार मची हुई है. बनौल पंचायत के विभिन्न वार्डों में उत्पन्न जल संकट की समस्या को देखते हुए स्थानीय निवासी व समाजसेवी पप्पू यादव ने अपने निजी खर्चे से ट्रैक्टर पर पानी टंकी रख कर लोगों को पानी की आपूर्ति शुरू किया है. समाजसेवी पप्पू यादव ने कहा कि जल संकट की स्थिति एवं पेयजल की समस्या को देखते हुए उन्होंने जन सेवा के उद्देश्य से विगत दो दिन से पेयजल उपलब्ध करा रहे है. जबतक स्थिति सामान्य नही हो जाती है, तब तक पानी की आपूर्ति कराते रहेंगे. उनके इस कार्य का स्थानीय राजकुमार दास व अविनाश कुमार समेत अन्य लोगों ने सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है