डुमरा. आगामी विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. विधान सभा क्षेत्रों में 12 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर नए मतदान केंद्र स्थापित करना हैं. इसको लेकर रविवार को सीतामढ़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सदर एसडीओ आनंद कुमार ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वैसे मतदान केंद्रों का जायजा लिया, जहां 12 सौ से अधिक मतदाता हैं. बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निदेशानुसार 12 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र पर नए मतदान केंद्र स्थापित किया जाना है. इसके लिए नए मतदान केंद्र स्थापित करने को लेकर सरकारी भवन की खोज करने के लिए सदर एसडीओ ने डुमरा बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अवर निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है