सीतामढ़ी. संध्या गश्ती के दौरान नानपुर एवं पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्ती वाहन 112 की आकस्मिक जांच में लापरवाही पाये जाने पर महिला सहायक दारोगा (एएसआइ) जूली कुमारी एवं महिला सिपाही 665 निशा कुमारी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है. इस लापरवाही पर एसपी अमित रंजन ने दोनों महिला पुलिसकर्मी के एक दिन के वेतन जब्त करने का आदेश जारी किया है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 25 जुलाई 2025 को संध्या गश्ती के दौरान नानपुर एवं पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्ती वाहन 112 की आकस्मिक जांच की गयी. इस दौरान क्रमश: पुलिस पदाधिकारी सहायक दारोगा जूली कुमारी एवं महिला सिपाही निशा कुमारी को ड्यूटी के दौरान गश्ती वाहन के भीतर मोबाइल फोन का अनुचित रुप से उपयोग करते हुए पाया गया. जो पूर्व में निर्गत विभागीय निर्देशों के सर्वथा प्रतिकूल है, जिनमें ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग को स्पष्ट रुप से प्रतिबंधित किया गया है. उक्त प्रकरण में पुपरी एसडीपीओ द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में दोनों कर्मियों द्वारा कर्तव्य के प्रति की गयी घोर लापरवाही, मनमानेपन, आदेशोलंघन, कर्तव्यहीनता को परिलक्षित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है