सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के अल्हाउ, हरि छपरा स्थित श्री सीताराम नाम सुखधाम आश्रम “मुठिया बाबा की कुटिया ” पर आसन्न गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को सत्संग भवन व संत निवास शिलान्यास की तैयारी तेज हो गई है. आश्रम के पीठाधीश्वर तथा जगत जननी जानकी सीता के सखी भाव के अनन्य उपासक श्री किशोरी शरण मधुकर मुठिया बाबा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा, कला संस्कृति एंव युवा विभाग के मंत्री मोती लाल प्रसाद, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य सायण कुणाल एंव जिला अधिकारी संयुक्त रूप से 10 जुलाई गुरुवार के 11 बजे सत्संग भवन व संत निवास की आधारशिला वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रखेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि एक और मेरे गुरुदेव भगवान श्री नाम जापक जी महाराज, जिन्होंने अपनी साधना से इस स्थल को जागृत किया. उनके चरण वंदन के दिन सत्संग भवन व संत निवास की आधारशिला रखी जाएगी. इस स्थल पर सालाना पंडाल बनाकर 50 से 60 धार्मिक उत्सव मनाए जाते हैं और देश के विभिन्न स्थान से संत महात्माओं का आगमन होता है. सत्संग भवन व संत निवास के निर्माण हो जाने से वह संकट दूर हो जायेगा. उन्होंने जिले के संत, महंथ, श्रद्धालु व धर्मानुरागियों से शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित होकर तन, मन, धन व प्रार्थना से सहयोग करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है