मेजरगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय हनुमान नगर में एसएसबी अधिकारी द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” कार्यक्रम के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया. इस दौरान 20 वीं बटालियन पचहरवा के कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट राघवेंद्र कुमार ने बताया कि बीबीबीपी योजना का उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा करना एवं भ्रूण हत्या व कन्या शिशु हत्या जैसे अमानवीय कृत्यों को रोकना है. शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना एक प्रमुख विशेषता है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक बालिका को शिक्षा तक उपयुक्त पहुंच मिले. वहीं, इस योजना का एक अन्य उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम एवं घरेलू हिंसा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न से बालिकाओं की सुरक्षा करना है. मौके पर इंस्पेक्टर ट्रिपेन कुमार, प्रधानाध्यापक सुशील कुमार झा, शिक्षक प्रभात कुमार सिंह, हरिनारायण राम, शत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार, श्याम नारायण साह, गजेंद्र सिंह, विनोद कुमार समेत विद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है