रीगा.
प्रखंड अंतर्गत खरसान चौक स्थित आचार्य सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक रूद्रेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया. विद्यालय के बच्चियों ने तरह-तरह के राखी एवं अपने-अपने हाथों में रंग-बिरंगे मेहंदी सजाकर प्रदर्शन किया. स्कूल के बच्चों एवं बच्चियों ने भोले बाबा के भजनों पर अपना-अपना नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें मुख्य रूप से छोटे-छोटे बच्चों सोनाली, सुहानी शिवानी, तान्या ने “चलेला छोटका झुमुर – झुमुर ” ने उपस्थित सभी अभिभावकों का मन मोह लिया. वही मेहंदी में आकृति, माही, साक्षी, मधु काजल, दिव्यांजलि व राघवी समेत अन्य छात्राओं का मनमोहक रहा एवं राखी प्रतियोगिता में अनन्या,अजीता, हैप्पी, सुमन व नैंनसी ने भाग लिया. दूरभाष से आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने सभी प्रतिभागी बच्चों एवं उपस्थित अभिभावक को अपना शुभकामना हुए कहा कि सावन में चहुंओर हरियाली छाई हुई रहती है. सावन माह खासकर देवाद्धि देव महादेव को समर्पित है. लेकिन राधा और कृष्ण का भी सावन से नाता कम नहीं है. अपने संबोधन में स्कूल के निर्देश श्री सिंह ने बताया सावन माह का विशेष महत्व होता हैृ. इस माह में महिला पुरुष छात्र एवं छात्राओं हर सोमवार को भोले बाबा पर जल अर्पित करते हैं. मान्यता है इस माह में भोले बाबा का विधिवत पूजा अर्चना दूध एवं जल अर्पित करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है. माता पार्वती ने भी भोले बाबा को खुश करने के लिए भांग पीसकर खिलाया करती थी. सावन पूर्णिमा के दिन बहनों ने भाई की रक्षा के लिए कलाई पर राखी बांधा करती है. मौके पर स्कूल के प्रचार मुनेंद्र कुमार सिंह, दिगंबर मिश्र, रमन कुमार,आरती पांडे, अंजनी श्रीवास्तव, मुकेश झा व पुतुल चौधरी सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है