— अंतिम सोमवारी चार अगस्त को, नौ अगस्त को होगा सावन मास का समापन
सीतामढ़ी
. इस साल सावन का पावन मास 11 जुलाई से प्रारंभ होकर नौ अगस्त को समाप्त होगा. यह दक्षिणायन काल में पड़ता है, जो सूर्य की दक्षिणी गति है और इसका संचालन स्वयं भगवान शिव करते हैं. सावन नाम सावन नक्षत्र से आया है, जो इस महीने की पूर्णिमा के दिन होता है. पहली सोमवारी 14 जुलाई, दूसरी सोमवारी 21 जुलाई, तीसरी सोमवारी 28 जुलाई व चौथी सोमवारी चार अगस्त को होगी. नौ जुलाई को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जायेगा. सावन को लेकर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गयी है. जिले में फतहपुर गिरमिसानी स्थित रामायणकालीन श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा में सुकेश्वर नाथ मंदिर, सोनबरसा प्रखंड के मढ़ियाधाम स्थित बाबा मनकेश्वरनाथ महादेव मंदिर, सुरसंड के वाल्मिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, रीगा प्रखंड के अन्हारी स्थित बाबा अद्भूतनाथ महादेव मंदिर, बेलसंड के दमामी मठ शिव मंदिर में सावन मास में कांवरियों व शिव भक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है