सीतामढ़ी. जिले में गर्मी का सितम जारी है. हर किसी को पसीने वाली गर्मी से बेचैनी महसूस हो रही है. शुक्रवार को भी सुबह से ही प्रचंड व असहनीय धूप के साथ गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया था. जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, गर्मी के मारे लोगों का हाल बेहाल होने लगा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिले में करीब 10 घंटे धूप खिली. वहीं, अधिकतम तापमान करीब 36 व न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यही कारण रहा कि शहर की सड़कों पर शुक्रवार को भी वाहनों की संख्या कम देखी गयी. वहीं, बाजार में भी भीड़ कम देखा गया. तमाम नेशनल व स्टेट हाइवे भी सूने दिखे. इक्के-दुक्के वाहनों का परिचालन देखा गया. दुकानदारों को दुकानदारी करने में, यात्रियों को यात्रा करने में व कामकाजी लोगों को दैनिक काम-काज निबटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिन लोगों को शहर में जरूरी कामों से निकलना पड़ा, वे गर्मी से राहत के लिये ठंडा पेय पदार्थ, नारियल पानी, गन्ना जूस, खीरा व अन्य चीजों का सहारा लेते दिखे. शाम करीब छह बजे तक ऐसी धूप खिली रही कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था. शाम को जाकर बाजार में थोड़ी हलचल तेज हुई. वरीय वैज्ञानिक श्री प्रसाद ने बताया कि उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि, भारत मौसम विभाग द्वारा जिले के लिये जारी एडवाइजरी के अनुसार, शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाने और छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान है. इससे गर्मी में मामूली कमी आ सकती है, लेकिन अभी गर्मी जारी रहने की संभावना है. शनिवार को नौ घंटे व रविवार को चार घंटे धूप निकलने का पूर्वानुमान है. रविवार को करीब छह घंटे बादल छाये रहने के आसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है