24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाएं गुणवत्ता पूर्ण हों, आमजन को लाभ मिले : सांसद

सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें.

सीतामढ़ी. सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर उतारने के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें. कार्यों में पूरी पारदर्शिता/गुणवत्ता हो, ताकि आम-आवाम लाभान्वित सके. उक्त बातें सांसद सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर ने दिशा की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें. इससे पूर्व डीएम रिची पांडेय ने अध्यक्ष व अन्य का स्वागत पौधा देकर किया गया. — सड़क मरम्मती पर उठाया सवाल

मौके पर बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत कार्य पर सवाल उठाया एवं कराए गए कार्यों की जांच की मांग की. उन्होंने जिला जल एवं स्वच्छता समिति के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के कार्यों पर भी आपत्ति व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की. इस पर जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. इधर, नगर विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में शौचालय का निर्माण कराने की मांग की. हो सके. उन्होंने डुमरा प्रखंड में निर्माण कराए गए व्यक्तिगत शौचालय की सूची की मांग की, ताकि उसका सत्यापन किया जा सके.

— पेंशन योजनाओं के आवेदन रद्द पर आपत्ति

सदस्यों द्वारा सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदनों के रिजेक्शन की संख्या अधिक होने पर जांच की बात कही. नल जल योजना के समीक्षा के क्रम में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को आमजनों की शिकायतों की निराकरण का निर्देश दिया गया. सीएस को सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सीय व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को कहा गया. अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई. आईसीडीएस डीपीओ लगातार फील्ड विजिट करने को कहा गया. बैठक में जिले के सभी विधायक, महापौर, प्रखंड प्रमुख, एसपी, डीडीसी, सभी एसडीओ, सीडीपीओ, प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के साथ तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel