23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को बदहाली से बाहर निकालने का एकमात्र रास्ता स्कूल बैग : जन सुराज

जन सुराज पार्टी के जिला संगठन पदाधिकारियों ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को "स्कूल बैग " चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने का स्वागत किया है.

सीतामढ़ी. जन सुराज पार्टी के जिला संगठन पदाधिकारियों ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को “स्कूल बैग ” चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने का स्वागत किया है. जिला प्रभारी जयराम सिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी के पांच संकल्पों में पहली प्राथमिकता बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह “स्कूल बैग ” की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है. जन सुराज के सभी 243 प्रत्याशी “स्कूल बैग ” के चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी. अब हमारे संगठन का लक्ष्य अगले तीन महीने में पार्टी के चुनाव चिन्ह को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें बताना है कि बिहार को बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता शिक्षा यानि “स्कूल बैग ” है. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हर घर तक पार्टी का चुनाव चिन्ह पहुंचाने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष तनवीर अली उर्फ पपलू खान ने कहा कि “स्कूल बैग ” सिर्फ एक चुनाव चिन्ह नहीं है, यह पार्टी के मुख्य विचारों को दर्शाता है कि लोगों को अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट देना चाहिए, न कि नेताओं के चेहरे को देखकर. बिहार के बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देना चाहिए, क्योंकि शिक्षा अर्थात “स्कूल का बस्ता ” ही बिहार से गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करने का एकमात्र उपाय है. मौके पर जिला महासचिव प्रवीण कुमार, अभियान समिति संयोजक नीतीश कुमार पिंटू, युवा अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, शिवहर जिला प्रभारी अवधेश कुशवाहा, नगर मुख्य प्रवक्ता नरेंद्र कुमार व सदर अनुमंडल अध्यक्ष महान सिंह कुशवाहा समेत अन्य भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel