26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविदा पदाधिकारी के स्कूल का निरीक्षण रिपोर्ट फर्जी निकला

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए काफी पूर्व से निरीक्षण/अनुश्रवण की व्यवस्था की गई है.

सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए काफी पूर्व से निरीक्षण/अनुश्रवण की व्यवस्था की गई है. इससे स्कूलों में बहुत कुछ बदला हैं. शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच रहे है और शिक्षक व बच्चे स्कूल में टिक भी रहे है. इस विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने निरीक्षण से संबंधित एक खुलासा किया है. वह, यह कि विभाग के संविदा अधिकारी/कर्मी निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करते है. उनके द्वारा फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाती है.

— समीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा

एसीएस ने निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा की है. इस समीक्षा में उजागर हुआ है कि शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत अधिकारी/कर्मियों की रिपोर्ट फर्जीवाड़ा वाला है. यानी ये अधिकारी बेखौफ होकर विभाग को फर्जी निरीक्षण प्रतिवेदन सौंप दिए थे. इसे एसीएस ने गंभीरता से लिया हैं और संविदा वाले अधिकारी और कर्मियों को निरीक्षण की जिम्मेवारी से मुक्त कर दिया है. इसके साथ ही और भी कई कदम उठाए गए है.

— रिपोर्ट व धरातल की सच्चाई में भिन्नता

एसीएस डॉ सिद्धार्थ ने सभी डीईओ को पत्र भेजकर कहा है कि जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत संविदा पदाधिकारी/कर्मी कर्मियों के निरीक्षण प्रतिवेदन में डाटा लगभग फर्जी हैं. स्थानीय जांच में निरीक्षण प्रतिवेदन व स्थलीय स्थिति में बहुत भिन्नता पाया गया है. उन्होंने कहा है कि अब संविदा वाले निरीक्षण नहीं करेंगे। अब सिर्फ डीईओ, डीपीओ, बीईओ, बीईपी के अपर जिला कार्यकम समन्वयक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ही निरीक्षण करेंगे.

— स्कूल निर्धारित करेगा विभाग

अबतक जिला स्तर से तय होता था कि किस स्कूल का कौन अधिकारी निरीक्षण करेंगे, पर अब विभाग के एसीएस ही स्कूल का चयन करेंगे और निरीक्षण वाले स्कूलों की सूचना एक दिन पूर्व रात्रि 9 बजे मोबाईल पर एसीएस के कार्यालय से दी जायेगी. विद्यालयों के निरीक्षण की सूचना गोपनीय रखी जाएगी. निरीक्षण के दिन विद्यालय के किसी भी शिक्षक, अधिकारी व कर्मी को बिना बताए निरीक्षी अधिकारी स्कूल की ओर प्रस्थान करेंगे और विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. किसी कारणवश संबंधित पदाधिकारी निरीक्षण नहीं कर पाए तो वे इसकी सूचना एसीएस कार्यालय में इस व्यवस्था का संचालन करने वाले नोडल पदाधिकारी अनिक कुमार को देंगे. एक अधिकारी हर माह कम से कम 25 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel