22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: पीएचसी में गंदगी देख बिफरे एसडीओ, प्रभारी को लगाई फटकार

एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने शुक्रवार को स्थानीय पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान पीएचसी में अंदर व बाहर गंदगी को देखकर उन्होंने प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया.

पुपरी. एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने शुक्रवार को स्थानीय पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान पीएचसी में अंदर व बाहर गंदगी को देखकर उन्होंने प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. स्टोर रूम में रखे अस्त व्यस्त दवा को देखकर उसे व्यवस्थित करने की हिदायत दी. पंजी अवलोकन के दौरान अनुपस्थित डाक्टर व कर्मी के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट करने की बात कही. ओटी रूम की व्यवस्था को देख वे आश्चर्यचकित रह गए. प्रसव कक्ष में एएनएम से ड्यूटी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया. एएनएम द्वारा प्रसव कराने पीएचसी आई प्रसूति के परिजनों से अवैध उगाही की सूचना पर उन्होंने कार्यप्रणाली में सुधार लाने की बात कही. प्रसूति महिला के लिए कार्यरत समाजसेवी संस्था कांता द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त की. पीएचसी प्रभारी व बीएचएम को अस्पताल परिसर की साफ- सफाई, रोगी कल्याण समिति की समय समय पर बैठक करने, प्रसूति कक्ष की साफ सफाई व सुचारू रूप से संचालन, अवैध उगाही पर पाबंदी, प्रसूति कक्ष में आये प्रसूति महिला को समय पर मेनू के आधार पर गुणवत्तापूर्ण नाश्ता व भोजन का सुचारू रूप से संचालन, स्वास्थ्य कर्मी का ससमय अस्पताल पहुंचने, पदस्थापित डॉक्टरों द्वारा बगैर किसी भेदभाव के मरीज का इलाज समेत अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ कफील अख्तर अंसारी, डॉ अरविंद कुमार, प्रधान लिपिक अतुल कुमार, माधव कुमार व महंथ कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel