–मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के माध्यम से 50 हजार की मिलेगी राशि
सीतामढ़ी.
उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन का कार्य जारी हैं. बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 4 अगस्त तक नए सिरे से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने व पूर्व के आवेदन को एडिट करने का विकल्प दिया हैं. इसको लेकर छात्र-छात्राएं कॉलेज में पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं को विषयों एवं क्लास संचालन से संबंधित जानकारी देने के लिए कॉलेज में एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुेच कर नामांकन एवं पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. प्राचार्य नूतन रमण ने बताया कि बीआरए बिहार विश्विद्यालय के द्वारा चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन करने व वैसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था, लेकिन अबतक उनका नाम मेधा सूची में नहीं आ सका हैं, वे कॉलेज व विषय का विकल्प 4 अगस्त तक बदल सकते हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज में इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल व राजनीती विज्ञान समेत अन्य विषयो में बड़ी संख्या में सीट रिक्त हैं. प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित क्लास एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान किया जा रहा है. वही कॉलेज में विज्ञान के छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कक्षा के किये अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था है. नामांकन लेने वाले सभी छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के माध्यम से 50 हजार की मिलेगी राशि एवं साथ ही साथ पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप भी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है