शिवहर: एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार की देर को स्वयं शहर के सड़कों पर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती की एवं थाना क्षेत्र के रात्रि गश्ती कर रही पुलिस गाड़ी को रोककर मामले में की पूछताछ की. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. एसएसपी ने तरियानी थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तथा सभी पुलिस कर्मी को आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही एसएसपी ने तरियानी छपरा बाजार पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.इसके अलावा पुलिस डायल-112 की स्थिति की जांच की गयी. मौके पर एएसपी प्रेमचंद सिंह, ट्रेफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, तरियानी थानाध्यक्ष बिनय प्रसाद, इंस्पेक्टर अभय सिंह, तरियानी छपरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार समेत कई मौजूद थे.
शिवहर: एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आगामी 2 से 9 मई तक शिवहर पुलिस द्वारा जिले सभी थाना क्षेत्र में गांव स्तर पर जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है.
शिवहर पुलिस 2 से 9 मई तक आयोजित हो जनता दरबार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है