22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच संगोष्ठी

उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनकौल में शनिवार को शिक्षक एवं अभिभावक के बीच एक विशेष संगोष्ठी हुई.

पिपराही. उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनकौल में शनिवार को शिक्षक एवं अभिभावक के बीच एक विशेष संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने की. इस अवसर पर अभिभावकों से उनके बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने पर चर्चा की गई. संगोष्ठी में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चंदन कुमार ने भी अभिभावकों से बातचीत की. उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की प्रगति पर जोर दिया. उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया.बैठक में सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के प्रतिनिधि अवनीश कुमार ने अभिभावकों को हर महीने के अंतिम शनिवार को होने वाली बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया. जिला गुणवत्ता समन्यवक अतहर तौहीद ने अभिभावकों को बताया कि पढ़ने हेतु बच्चों को सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई गई है और आगे भी कराई जाएगी. सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री नीतीश कुमार चौरसिया ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि अभिभावक जागरूक हो जाएं, तो बच्चे विद्यालय में प्रतिदिन आयेंगे और सीखेंगे। संगोष्ठी में प्रधानाध्यापक श्री संजीव कुमार एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel