सुप्पी. प्रखंड के अख्ता बागमती घाट पर पुल निर्माण कराए जाने को लेकर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से पहुंची पुल निगम के वरीय परियोजना अभियंता रूबी रानी ने घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. इधर, इस निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों में पुल निर्माण की आस जगने लगी है. उनका मानना है कि पुल निर्माण हो जाने के बाद प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में घटने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिलने के साथ हीं आसपास के ग्रामीणों को कृषि कार्य करने में काफी सहूलियत होगी. यहां बता के कि उक्त स्थल पर पुल निर्माण को लेकर हाल हीं में स्थानीय लोगों द्वारा करीब डेढ़ माह तक धरना-प्रदर्शन किया गया था, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी मिला था. बाद में डीएम के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ था. बावजूद लोगों को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि इस घाट पर पुल निर्माण संभव हो पाएगा, पर अब पुल निर्माण विभाग के वरीय अभियंता द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद से लोगों में काफी प्रसन्नता है. निरीक्षण स्थल पर मौजूद सिकंदर महतो ने बताया कि अब लग रहा है कि 50 वर्षों के अभिशाप से क्षेत्र के लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. मौके पर जय कुमार पासवान, रामाश्रय राम, बिकाऊ साह व बुधन पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है