21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर काम का फल : डीएम से सात सीओ सम्मानित

डीएम रिची पांडेय व एडीएम संदीप कुमार के सकारात्मक सहल व दिशा-निर्देश पर राजस्व एवं दाखिल खारिज से संबंधित कार्यों में जिला को बड़ी उपलब्धि मिली है.

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय व एडीएम संदीप कुमार के सकारात्मक सहल व दिशा-निर्देश पर राजस्व एवं दाखिल खारिज से संबंधित कार्यों में जिला को बड़ी उपलब्धि मिली है. दाखिल खारिज समेत अन्य कार्यों के निष्पादन में राज्य स्तर पर रैंकिंग में टॉप 100 में जिले के सात अंचल शामिल हैं. संबंधित अंचलों के सीओ व कर्मियों की मेहनत से मिली उक्त सफलता से अन्य अंचलों को प्रेरणा मिलेगी. इधर, बिहार दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले सात सीओ को डीएम द्वारा सम्मानित किया गया है. इनमें मेजरगंज, बैरगनिया, सोनबरसा, सुप्पी, नानपुर, चोरौत व बोखरा के सीओ शामिल हैं. — सूबे में मेजरगंज प्रखंड तीसरे स्थान पर डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि सूबे के 537 अंचलों की रैंकिंग में मेजरगंज अंचल तीसरे स्थान पर है, जबकि बैरगनिया अंचल 25 वें, सोनबरसा- 38 वें सुप्पी- 46 वें, नानपुर – 57 वें, परिहार 67 वें एवं रीगा 96 वें स्थान पर है. एडीएम कुमार के हवाले से डीपीआरओ ने बताया कि पिछले वर्ष इसी माह में जिले में दाखिल खारिज के 38785 मामले लंबित थे, जो अब घटकर लगभग 10,000 रह गए हैं. उक्त अवधि में लगभग 633158 मामले का निष्पादन किया गया है. आधार सीडिंग में जिले का स्थान पूरे राज्य में दूसरा है. भविष्य में सभी अंचलों को टॉप 150 में लाने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel