25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल में बस दुर्घटना में सीतामढ़ी व दरभंगा के सात समेत दस यात्री जख्मी

सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत चंद्रपुर नगरपालिका-2 स्थित पू्र्व पश्चिम राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में सात भारतीय समेत दस यात्री गंंभीर रुप से जख्मी हो गये.

बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत चंद्रपुर नगरपालिका-2 स्थित पू्र्व पश्चिम राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में सात भारतीय समेत दस यात्री गंंभीर रुप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को स्थानीय जिला व यातायात प्रहरी द्वारा चंद्रपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रौतहट के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी दीपक कुमार राय ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे काठमांडू से मोहत्तरी जिले की ओर जा रही बा.प्र. 01-006, ख-5216 नंबर की यात्री बस रौतहट जिले के चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड-2 स्थित पूर्व-पश्चिम राजमार्ग से गुजरने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क से सात फीट नीचे गढ्ढे में जाकर पलट गयी. सूचना मिलते ही चंद्रनिगाहपुर की सशस्त्र व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों में सीतामढ़ी की रेखा देवी (44.वर्ष), जयदेवी झा (22वर्ष) व बिशु कुमार पटेल (11वर्ष), दरभंगा जिले के मो अजमल (26 वर्ष), मो वकील (38 वर्ष), नरगिस खातून व उसका पुत्र आयस व प्रतीक शामिल हैं. वहीं, नेपाल के धनुषा सिरेश्वरनाथ-1 के अनुष्का निगम (23वर्ष), जनकपुर के संतोषी ठाकुर (35 वर्ष) तथा जलेश्वर नपा-4 की पूनम ठाकुर (43 वर्ष ) शामिल हैं. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बस में 25 यात्री सवार थे. घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस द्वारा घायल यात्रियों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel