Sitamarhi : सीतामढ़ी
. पुनौरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के कोदवारा गांव के चौक स्थित एक गुमटीनुमा दुकान से 50 ग्राम गांजा के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी सरवन कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने दुकान में गांजा रखकर सप्लाई करता है. तत्काल पुलिस की एक टीम वहां पहुंचकर दुकान के अंदर से गांजा बरामद किया गया. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है