सुरसंड. नगर के दरबार कैंपस स्थित प्लस टू विशेश्वर रामेश्वर शाही बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी हो गयी है. मात्र पांच शिक्षकों के कंधों पर करीब दो हजार छात्राओं के भविष्य संवारने की जिम्मेवारी है. पीएमश्री व प्लस टू में तो एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है. जबकि नौवीं व दशवीं कक्षा में अध्ययनरत 658 छात्राओं को पढ़ाने के लिए विभिन्न विषयों के मात्र पांच शिक्षक ही पदस्थापित हैं. जिसमें साइंस के दो, हिंदी के एक, सामाजिक विज्ञान के एक व संस्कृत के एक शिक्षक हैं. शेष विषयों के एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है. प्रभारी एचएम ने बताया कि जब उक्त विद्यालय को पीएमश्री में शामिल किया गया था, उस समय छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा के लिए तीन शिक्षकों ने योगदान दिया था, जिसमें एक शिक्षिका बीते 31 मई को सेवानिवृत हो गयी. शेष दोनों शिक्षकों का तबादला दूसरे विद्यालय में हो गया. इस प्रकार पीएमश्री में छठी से आठवीं कक्षा तक में अध्ययनरत कुल 182 छात्राओं को पढ़ाने के लिए अब एक भी शिक्षक नहीं बचे हैं. वहीं, प्लस टू में एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं. 12वीं कक्षा में नामांकित छात्राओं की संख्या 430 है. जबकि 11वीं में नामांकन प्रारंभ हो गया है. नामांकन समाप्ति की तिथि तक इस विद्यालय में छात्राओं की कुल संख्या करीब दो हजार के आसपास पहुंच जाती है. — शिक्षकों की कमी दूर करने का मिला है आश्वासन बीते 30 जून को सेवानिवृत हुए प्रभारी एचएम मो शमीम अख्तर द्वारा विगत 26 जून को ही डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को पत्र प्रेषित कर पीएमश्री समेत अन्य कक्षाओं में शिक्षकों की कमी से अवगत करा दिया गया. उनके द्वारा यथाशीघ्र शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया गया है. प्रभारी एचएम, सीता कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है