सीतामढ़ी. नगर के कोट बाजार महावीर स्थान स्थित श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के तत्वावधान में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत शुक्रवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ नगर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी. इसको लेकर पूरे नगर में उत्सव का माहौल बना था. विशेष परिधानों में महिला, युवती, बच्चे, पुरुष आदि हनुमान भक्त श्रद्धालु निशान ध्वज के साथ आकर्षण का केंद्र बने थे. श्री हनुमान जी के डोला के साथ निशान शोभायात्रा सुबह मंदिर प्रांगण से निकलकर नगर के जानकी स्थान, सोनापट्टी, लोहापट्टी, विजय शंकर चौक, गांधी चौक, महंथ साह चौक, सिनेमा रोड, बसूश्री चौक, कोट बाजार, रतन चौक होकर पुन: मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल कलाकारों के द्वारा भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया. ””””श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में””””, ””””आज हनुमान जयंती है””””, ””””हनुमान जन्म उत्सव आया””””, ””””छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना””””, ””””लहर-लहर लहराए रे झंडा”””” आदि भजन की प्रस्तुति पर भक्त गण नाचते चल रहे थे. निशान शोभायात्रा में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार समेत अन्य कई गणमान्य लोग शामिल रहें. विभिन्न चौक-चौराहों पर समाजसेवियों व संगठन की ओर से प्रसाद बांटा जा रहा था. वहीं, शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा के साथ पेयजल दिया जा रहा था.
— श्री हनुमान जी को अर्पित किये गये 1501 निशान ध्वजा
— निशान शोभायात्रा को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा
निशान शोभायात्रा को लेकर नगर क्षेत्र में विशेष सुरक्षा इंतजाम किया गया था. महिला पुलिस को भी गश्ती टीम में शामिल किया गया था. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह स्वयं सुरक्षा की कमान संभाले थे. निशान शोभायात्रा में आयोजन समिति के संदीप डालमिया, नरेंद्र शर्मा, समर्थ शर्मा, कौशल किशोर शर्मा, शिव कुमार प्रसाद, लालबाबू शर्मा, मुन्ना शर्मा, गोविंद शर्मा, विवेक शर्मा, विशाल कुमार, अमित प्रकाश गोल्डी, शिवनाथ प्रसाद, नीरज कुमार गोयनका, अरुण गोप, नीरा गुप्ता, धीरज जायसवाल, प्रिंस मोहता, पंकज कुमार बबलू, राजीव जालान, सज्जन हिसारिया, त्रियुगी हिसारिया, कामेश्वर चौधरी, पारस सिंह, राजेश सिंह, अमरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है