27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi: असहनीय धूप से सड़कों पर पसरता जा रहा सन्नाटा

शनिवार का दिन पिछले एक पखवारे के अंदर सबसे अधिक गर्म दिन साबित हुआ. सुबह-सुबह लोगों को चिलचिलात धूप से सामना हुआ.

सीतामढ़ी. शनिवार का दिन पिछले एक पखवारे के अंदर सबसे अधिक गर्म दिन साबित हुआ. सुबह-सुबह लोगों को चिलचिलात धूप से सामना हुआ. हवा भी नहीं चल रही थी, जिसके चलते सुबह से ही लोग पसीने वाली गर्मी से परेशान हो उठे. जैसे-जैसे दिन उठता गया, वैसे-वैसे धूप और गर्मी भी प्रचंड रूप लेती रही. दोपहर को पछुआ हवा चली, लेकिन हवा इतनी गर्म चल रही थी कि घरों एवं दफ्तारों में लगे पंखों से भी गर्म हवा निकल रही थी, जिसके चलते लोगों को कहीं भी राहत नहीं मिल पा रही थी. अत्यधिक धूप के चलते घरों एवं दफ्तारों के छत गर्म होने के चलते देर रात तक लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ा. इस दौरान दिन भर सड़कों और बाजारों में सन्नाआ पसना रहा. असहनीय गर्मी के चलते हर कोई परेशान दिखा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री के आसपास रहा. वहीं, रविवार को करीब 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने का अनुमान है. आगामी 14 मई से बारिश का अनुमान जताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel