सीतामढ़ी. जिले के अनुमंडलीय अस्पताल, बेलसंड में भी “दीदी की रसोई ” का संचालन होना है. पूर्व में ही विभाग द्वारा जीविका को उक्त रसोई के संचालन का निर्देश दिया गया था. हालांकि अबतक रसोई प्रारंभ नहीं किए जाने पर सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया है.
— जीविका को ही साफ-सफाई का जिम्मा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है