पिपराही: पिपराही प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्वच्छता (हाउसकीपिंग) सेवाओं की औपचारिक शुरुआत सोमवार को जिला परियोजना प्रबंधक श्री गुलाम कौसर, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य सौरभ, जागृति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष रिंकू कुमारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जीविका आज हर क्षेत्र में मिसाल बन चुकी हैं. कहा, दीदियां कार्यालय परिसर की सफाई इस तरह करें कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ और सकारात्मक वातावरण का अनुभव हो. जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा, “पिपराही प्रखंड सह अंचल कार्यालय, जिले का पहला ऐसा कार्यालय है जहां स्वच्छता कार्य की जिम्मेदारी जीविका समूह को सौंपी गई है. इससे न केवल दीदियों को रोजगार मिलेगा, बल्कि यह कार्य भी मानक के अनुरूप निष्पादित होगा. मौके पर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीश कुमार, युवा पेशेवर (पशुधन) दीपक कुमार, प्रबंधक (सामाजिक विकास) ओसामा हसन, सामुदायिक समन्वयक धीरज कुमार, आलोक कुमार, मधुसूदन राम सहित कई जीविका कर्मी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है