23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में शिव भक्तों से भरा ट्रैक्टर नहर में पलटा, एक नेपाली महिला की मौत

Sitamarhi Accident : ये सभी लोग सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के मडिया मनकेश्वर नाथ धाम मंदिर से जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे थे, तभी इसी दौरान शिवभक्तों से भरा ट्रैक्टर पानी से भरे नहर में पलट गया.

Sitamarhi Accident : सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में भगवान शिव को जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे 25 शिवभक्तों से भरा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में 54 साल की एक नेपाली महिला की मौत हो गयी है, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वही कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को नहर से निकालकर अस्पताल भेजा गया है. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

शिव पूजा कर नेपाल लौट रहे थे भक्त

शिव भक्तों से भरा ट्रैक्टर नेपाल से भारत का बॉर्डर पर कर सीतामढ़ी आया था. लौटते वक्त यह भीषण हादसे का शिकार हो गया. बागमती नदी के नहर में ट्रैक्टर पलट गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. सभी घायलों को तत्काल वीरगंज अस्पताल ले जाया गया. घटना में घायल चक्रघट्टा गांव पालिका 5 पडरिया निवासी करीब 54 वर्षीय महिला पतही देवी की वीररगंज स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

गंभीर रूप से घायल मलंगवा रेफर

इसी गांव पालिका के 26 वर्षीय शांति देवी,नौ वर्षीय पुत्री सुष्मिता,चालीस वर्षीय गीता देवी तथा इनकी ग्यारह वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी जख्मी है, सभी को इलाज के लिए मलंगवा भेजा गया है. ये सभी लोग सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के मडिया मनकेश्वर नाथ धाम मंदिर से जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे थे, तभी इसी दौरान कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर पानी से भरे नहर में पलट गया.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel