डुमरा.
बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में भारत सरकार के खेल मंत्रालय आदेश अनुसार प्रथम अंडर-18 राष्ट्रीय बालक-बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम में उत्तर क्षेत्र बालिका जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ प्राइवेट स्कूल संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा, एकलव्य कोच मेनका कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सुमन, जूही कुमारी व विद्यांजलि स्कूल के मुकेश कुमार ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर किया. इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण की बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए. जिसमें सीतामढ़ी व मोतिहारी के बीच हुए फाइनल प्रतियोगिता हुई में सीतामढ़ी ने मोतिहारी को 25-50 से हराते हुए इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सीतामढ़ी ने प्रथम एवं मोतिहारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. बताया गया कि 17 व 18 जून को हाजीपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उक्त दोनों टीम प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर संघ के सदस्य गायत्री कुमारी, रुबी कुमारी, सृष्टि सुमन, रवि कुमार, हिमांशु शेखर, अजय महाजन, विशाल व बालाजी समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है