27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरी दुनिया के सनातनियों के लिए सीतामढ़ी एक विशिष्ठ स्थान है : नित्यानंद राय

जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ.

सीतामढ़ी. जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, बथनाहा विधायक अनिल कुमार राम, भाजपा नेता राजेश चौधरी व प्रो उमेश चंद्र झा समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यकर्ताओं से सभागार की कुर्सी भर जाने के कारण केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओ में नया जोश भरा और आगामी विस चुनाव को लेकर प्रेरणादायी बातें कही. अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने की अपील की. नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने रामचरितमानस व तलवार भेंटकर नित्यानंद राय का स्वागत किया. केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिले को आकांक्षी जिला के रुप में घोषित कर विकास की गंगा बहाने का काम किया है. कांग्रेस की सरकार में पिछड़े जिले के तौर पर जिले की उपेक्षा की गयी. 2018 से लगातार मिल रहे हैं. कहा कि पूरी दुनिया के सनातनियों के लिए सीतामढ़ी एक विशिष्ट स्थान है. जानकी जन्मभूमि के विकास के लिये 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है. वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है. पंथपाकड़ धाम के विकास के लिए भी जमीन अधिग्रहण से संबंधित कार्य शुरू हो चुके हैं.

— वह दिन दूर नहीं, जब सीतामढ़ी बनकर उभरेगा प्रगतिशील जिला

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि छह महीने में मेडिकल कॉलेज चालू होने की उम्मीद है. सैकड़ों करोड़ की लागत से बागमती का उत्थान किया जाना है. केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर लगातार विकास का काम कर रही हैं. वह दिन दूर नहीं, जब जिला पिछड़ा जिला से प्रगतिशील जिला बनकर उभरेगा. हमारी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर बिहार के दलित एवं पिछड़ों के साथ न्याय किया है. प्रधानमंत्री का यह बहुत उत्कृष्ट फैसला था. श्री राय ने कहा कि लालू यादव का कर्पूरी ठाकुर से कोई तुलना नहीं हो सकती है. कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी चुनचुन सिंह, अरुण कुमार गोप, दिनकर पंडित, सुभाष केसरी, भारती देवी, राम आधार महतो, प्रिंस तिवारी, विशाल सिंह, मनोज बैठा व गोपाल कुमार समेत जिला से लेकर मंडल स्तर के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel