सीतामढ़ी. मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिले में शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीतामढ़ी पुलिस ने आम नागरिकों के लिए विस्तृत ””””””””क्या करें और क्या न करें”””””””” दिशा-निर्देश जारी किया है. पुलिस ने सभी नागरिकों को मुहर्रम की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि वे पर्व को आपसी भाईचारे, कानून व्यवस्था और सद्भाव के साथ मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग करें.
1. मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला जाए.
2 बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस अवैध माना जाएगा और इसमें शामिल आयोजकों पर बीएनएस के तहत कार्रवाई होगी.3. जुलूस निकालने के लिए आवेदन में आयोजकों का नाम, पता, फोन नंबर, फोटोयुक्त पहचान पत्र और कम से कम 5 से 10 आयोजकों के नाम देना अनिवार्य है.
5. आयोजक को जुलूस के दौरान लाइसेंस अपने पास रखना होगा और पुलिस के मांगने पर दिखाना होगा.
6. जुलूस के आयोजन के लिए निर्धारित तिथि, समय और मार्ग का पालन अनिवार्य है.7. जुलूस में बच्चों के पॉकेट में घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य रखें.
पुलिस एवं दंडाधिकारियों के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें. — क्या न करें1. डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है. लाउडस्पीकर भी केवल निर्धारित मानकों के अनुसार ही चलेंगे.
2. किसी भी प्रकार के भड़काऊ या आपत्तिजनक नारे, बैनर, पोस्टर या चित्रों का प्रयोग न करें.3. यातायात नियमों का उल्लंघन न करें. बाइक रेस, तेज रफ्तार या बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रहेगी.
4. शराब या मादक पदार्थों का सेवन पूरी तरह निषेध है. नशे की हालत में पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.5. ताजिया की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखें, बिजली के तारों से सावधानी बरतें.
6. सभी जुलूसों की सीसीटीवी/वीडियोग्राफी की निगरानी में पहचान कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी.— किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करें
पुलिस नियंत्रण कक्ष06226-250526
9430856115सीतामढ़ी पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस पावन पर्व को शांति, उल्लास और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं और समाज में एकता का संदेश दें. पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए हर पल तत्पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है