रून्नीसैदपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर दक्षिणी के कनीय विद्युत अभियंता विजय कुमार के बयान पर महिन्दवारा थाना में विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर छह अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गुरदह उर्फ गौसनगर पंचायत के वार्ड संख्या- छह कोरलहिया मानसिंह गांव निवासी सुनील मंडल की पत्नी रंजना देवी, दूसरे में उसी पंचायत के वार्ड संख्या- दस गौसनगर गांव निवासी मो0 नाजिर के पुत्र मो0 हमिदुल्लाह व तीसरे प्राथमिकी में उसी पंचायत के वार्ड संख्या – सात गौसनगर गांव निवासी महादेव राय की पत्नी पार्वती देवी को आरोपित किया गया है. कहा है कि विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर विगत 12 जून को चलाये गये छापेमारी अभियान के तहत उक्त आरोपितों के द्वारा अपने घरेलू परिसर में बिना पूर्व के विद्युत बिल का बकाया राशि जमा कराये एवं बिनाआरसी कटाये अवैध रूप से विद्युत उर्जा का उपभोग करते पाया गया. प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपितों के यहां पूर्व से विद्युत बिल की राशि बकाया रहने के कारण इनका विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था. वहीं दर्ज अलग अलग तीन अन्य प्राथमिकी में बिना विद्युत कनेक्शन के एलटी लाइन में तार जोडकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करते पाये जाने वाले तीन लोगों को आरोपित किया गया है. आरोपितों में गुरूदह ऊर्फ गौसनगर पंचायत के गौसनगर विशहर स्थान निवासी भुवनेश्वर पासवान के पुत्र जगरनाथ पासवान, मौजे पासवान के पुत्र नंदकिशोर पासवान व स्व0 प्रभु पासवान के पुत्र नगीना पासवान शामिल है. उक्त आरोपितों के विरुद्ध नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को आर्थिक क्षति पहुंचने का आरोप लगाते हुये उनके विरुद्ध अर्थ दंड भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है