नानपुर. नानपुर पुलिस और मद्य निषेध टीम के संयुक्त प्रयास से थाना क्षेत्र के खोपी लचका पुल के समीप से डिजायर गाड़ी बरामद किया. जिसकी तलाशी के बाद 248 पीस नेपाली शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती क़र रहे पुअनि चितरंजन कुमार व मद्य निषेध टीम एएसआई मो इकबाल एवं सशस्त्र बल के संयुक्त प्रयास से गाड़ी का पीछा करने पर खोपी लचका के समीप गाड़ी छोड़कर तस्कर व चालक फरार हो गया. इस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज क़र अज्ञात चालक व तस्कर की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है