मेजरगंज. थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के मलाही चौक के समीप से 150 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तस्कर की पहचान मुख्यालय पंचायत के हताटोला निवासी बिजली महतो के रूप में की गयी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की. शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार नानपुर. स्थानीय थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं पुअनि शिवम कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर दल-बल के साथ थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव में छापेमारी कर 4.875 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ स्थानीय अशोक मिश्र के पुत्र अमन कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है